Pushpa 2: The Rule रिलीज़ होने के बाद इंडियन सिनेमा हमेशा के लिए जैसे बदल सी गई। इस फिल्म ने न सिर्फ अल्लू अर्जुन को सुपरस्टार बनाया बल्कि साथ ही साथ लोगो को इसकी बेहतरीन कहानी का भी फैन बना गया।लोगो ने बहुत ज्यादा उम्मीद लगाई थी Pushpa 2:The Rule फिल्म से जो कि ये फिल्म पूरा करती है, यह इतना अच्छा रोमांचक अनुभव देती है कि लोग सीट से उठ नहीं पाने का दावा करती है।
Director: Sukumar
Casts : Allu Arjun, Rashmika mandanna, Fahad Faasil
Running Time : 3h 20min
Budget : ₹400-500Cr

Supporting Cast : जो जान डालते है कहानी में
.हालांकि अल्लू अर्जुन ने शो को चुरा लिया, लेकिन उसके साथ के सहायक भी बेहत अच्छी प्रदर्शन करके कहानी में जान डालते हैं। रश्मिका मंदाना ने भी अपने श्रीवल्ली के रूप में अपने भूमिका को क्या खूब निभाया है, जो पुष्पा के भूमिका को पूरा करता है।एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में (फहद फ़ासिल) ने भी क्या भयंकर दुश्मन का रोल किया है। उनका बेहतरीन प्रदर्शन फिल्म में एक वो किधर भी हो सकते है का प्रदर्शन एक अलग किनारा लाता है। जिसमें पुष्पा के साथ हुआ हर टकराव और भी तनाव डाल देता है। और वो अपने किरदार को एक अलग छाप छोड़ते हैं ।

Pushpa 2: The Rule Story
तो फिल्म की शुरुआत जापान के Yokohama Port पर होती है, ठीक Pushpa 1 की तरह।हालांकि पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन)तस्करों के साथ लड़ते हुए दिखते हैं। हमलोग इस सीक्वेंस के बाद देखते हैं। घर वापस आकर हमें दिखता है, वह खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी जी रहा है श्रीवल्ली के साथ, और वह अपने विरोधी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फ़ासिल) का सामना करने के लिए भी अब पूरी तरह से तैयार है।और दूसरी तरफ मंत्री सिद्दप्पा(राव रमेश) को पुष्पा राज पे पूरा भरोसा होता की वो सभी परेशानियों को दूर करेगा और इसीलिए वह लाल चंदन की तस्करी में पुष्पा की मदद करता है।
इसी बीच केंद्र मंत्री प्रताप रेड्डी(जगपति बाबू)की एंट्री होती है, जो कि पुष्पा के तस्करी के तरीके से खुश नहीं रहता है और उसके आगे झुकने से इंकार कर देता है।अब एक दुश्मन के बजाय बहुत दुश्मन हो जाते है पुष्पा के और कई दुश्मनी का सामना करना पड़ता है,लाल चंदन की तस्करी के धंधे को बढ़ाने के लिए राजनीति का बेहत अच्छा उपयोग करते है।तो क्या पुष्पा राज अपने धंधे को विश्व भर में फैलाने के सपने को पूरा कर पाते है?और साथ ही साथ वह अपने विरोधियों का क्या सामना कर पाते है? इन सभी सवालों के जवाब आपको Pushpa 2: The Rule में देखने को मिलेगा जो कि 3 घंटे और 20 मिन की है।
सुकुमार की Pushpa 2: The Rule ने हम सभी लोगों को pushpa 1 में एक देसी एंटी हीरो से परिचय करवाया है। या एक मजदूर का काम करता था जो कि अपने दिमाग का इस्तेमाल करके और बड़ी चतुराई से सिंडिकेट का मुखिया बन जाता है। पुष्पा 2 एक भरपूर मास मुवी है,और हमें इसमें देखने को मिलता है पुष्पा राज एक ऐसा व्यक्ति है जो तस्करी के पैसे से सारे सिस्टम को ही खरीद लेता है फिर चाहे वो पुलिस हो का कोई राज नेता। और साथ ही साथ श्रीवल्ली भी राजनीति में कदम जमाने लगती है। और अगर आपको भी ऐसा लगता है कि पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है तो ऐसा सोचना छोड़ दीजिए, क्योंकि यही चीज इस मुवी में हम सिखाती है।
Conclusion
Pushpa 2: The Rule फिल्म में वह सब कुछ है जिला सालों साल लोगो को इंतेज़ार था और कहीं कहीं वो लोगो को देती भी है, पर लोगो का इसमें मिला झूला रिएक्शन है किसी को यह फ़िल बहुत ज्यादा अच्छी लग रही है किसी को ठीक ठाक। यह एक सिनेमा का अनुभव है जिसमें दिल दहल जाने वाले एक्शन को देखने मिलता है साथ ही साथ गहरी भावनाओं को भी छूता है। तो सुकुमार ने पहली फिल्म को बकरकरा रख कर उसका ये दूसरा भाग बनाया है साथ ही साथ इसने बहुत रिकॉर्ड तोड़े है और इसने अपना एक अलग जगह हासिल की है।
Why Pushpa 2: The Rule must Watch
•अल्लू अर्जुन का न भूलने वाले एक्टिंग: पुष्पा राज के उनकी एक्टिंग एक मास्टरक्लास है जो कोई और नहीं कर सकता।
•बेहतरीन दृश्य:घने जंगलों से लेकर विदेशों तक का एक्शन का दृशय एक अलग दृश्य ह।
•बेहतरीन कहानी: यह फिल्म शुरू से अंत तक हम बंधे रखती है।
•शक्तिशाली विषय : दिल।की।पहचान हमें शक्ति और विद्रोह की गहराई से बेहत प्रभावित करती है।